02 Nov 2025
Photo: Instagram @imsrk
शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए हैं. वो पिछले 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. लेकिन फिल्मों के लिए उनका जुनून आज भी वैसा ही है, जैसी उन्होंने शुरुआत की थी.
Photo: Instagram @imsrk
सुपरस्टार ने अपने बर्थडे पर फैंस को शानदार तोहफा भी दिया. शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक सामने आया, जो एक्शन और स्वैग से भरपूर था. फैंस को एक्टर का लुक भी बेहद पसंद आया.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म का टीजर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन कुछ यूजर्स ने इस पूरे टीजर में शाहरुख के लुक को लेकर एक बात नोटिस की है, जिसके ऊपर एक डीबेट छिड़ गई है. कई लोग एक्टर के लुक की तुलना हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट से कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
'किंग' के टीजर में फैंस को शाहरुख का लुक ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ1' जैसा लगा. शाहरुख एक सीन में जिस तरह चलकर फिर कैमरे की तरफ सैल्यूट करते हैं, वैसा ही कुछ 'एफ1'में भी देखा गया.
Video: X @vkeditfiles
'किंग' का ये सीन हॉलीवुड की फिल्म से इंस्पायर्ड लगा. हालांकि फैंस के मुताबिक, ये पूरा कॉपी किया गया. X (पहले ट्विटर) पर शाहरुख के फैंस और यूजर्स के बीच बहस हो रही है कि सुपरस्टार ने ब्रैड पिट का लुक 'कॉपी' किया.
Photo: X @kamra_madhur
एक यूजर ने लिखा, 'एक महीना नहीं हुआ एफ 1 मूवी को आए, वहां से भी छाप लिया सिद्धार्थ आनंद ने.' वहीं कुछ लोगों ने डायरेक्टर की तारीफ की है, जिन्होंने ब्रैड पिट की फिल्म से इंस्पिरेशन लेकर, शाहरुख की फिल्म में इसे इस्तेमाल किया.
Photo: IMDb
कुछ यूजर लिखते हैं, 'किंग और एफ 1. मुझे ये इंस्पिरेशन पसंद आई. कितनी खूबसूरती से किया गया है और शाहरुख खान का इतना सही इस्तेमाल हुआ है.' बता दें कि शाहरुख की 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
Photo: Screengrab
सुपरस्टार की फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी. इसमें अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, राघव जुयाल, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
Photo: Instagram @imsrk