'शाहरुख बेटा है मेरा' धर्मेंद्र ने 'जवान' के लिए मांगी दुआ, फिर किस बात का अफसोस?

8  Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 सितंबर को शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' रिलीज हो चुकी है. 'जवान' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. 

धर्मेंद्र ने शाहरुख पर लुटाया प्यार

शाहरुख के चाहने वाले फिल्म की सक्सेस की कामना कर रहे हैं. इनमें से एक धर्मेंद्र भी हैं. Times Now को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- शाहरुख मेरे बेटे की तरह है. वो जब भी मुझसे मिलता है, प्यार से ट्रीट करता है. 

'मैंने भी हमेशा ही उसकी तरक्की की कामना की है. चाहता हूं कि 'गदर 2' के बाद 'जवान' ब्लॉकबस्टर हो और मैं जल्द ही इसे देखने वाला हूं.'

आगे वो कहते हैं- शाहरुख हो या सलमान दोनों ने हमेशा ही मुझे प्यार-सम्मान दिया है. सलमान तो मुझे बिल्कुल वैसे ही ट्रीट करता है, जैसे कि अपने पिता सलीम को करता है. 

धर्मेंद्र ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री अब में पहले जैसा प्यार नहीं रहा. वो कहते हैं- पता नहीं क्यों लोग दूसरों की खुशियों में शामिल नहीं होना चाहते हैं. अगर हम एक हो जाएं, तो कोई हमें बर्बाद नहीं कर सकता. 

'इंडस्ट्री में ना जानें कितने लोग हैं, जिन्हें मैंने सपोर्ट किया. इनमें से कुछ आज आइकॉनिक स्टार बन चुके हैं. पर उन लोगों ने कभी नहीं माना कि मैंने उनके साथ कुछ अच्छा किया है.'

'पर कोई बात नहीं. हमें अपना काम करना है, बिना फल की इच्छा के.'

Read Next