26 Aug 2025
Photo: Instagram/@farahkhankunder
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और उनके कुक दिलीप, फैंस के फेवरे बन चुके हैं. दोनों को फराह के यूट्यूब चैनल पर देखा जाता है. दोनों की मस्ती काफी पसंद की जाती है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
अब फराह के कुक दिलीप ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के नए गाने बदली सी हवा पर डांस किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
दिली के डांस को देखकर फराह खान की खुद की हवाइयां उड़ गई हैं. ऐसे में उन्होंने आर्यन खान से शर्मिंदा होकर माफी भी मांग ली है. साथ ही उन्होंने शाहरुख और गौरी खान से भी सॉरी कहा.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
वीडियो में फराह के घर की मेड्स बताती हैं कि दिलीप पागल हो गया है. ऐसे में कोरियग्राफर जाकर देखती हैं तो दिलीप डांस कर रहा होता है और सब उससे परेशान होते हैं.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
दिलीप के खराब डांस को देखकर फराह भी अपना माथा पकड़ लेती हैं. इस वीडियो पर अब शाहरुख खान का भी रिएक्शन आ गया है. उन्होंने भी फराह से चुटकी ली है.
Photo: Instagram/@iamsrk
शाहरुख ने लिखा, 'तुम्हें माफी मांगनी ही चाहिए क्योंकि पिछले 30 साल से तुम मुझे डायरेक्ट कर रही हो और तुमसे मुझे कभी इतने बढ़िया स्टेप्स नहीं दिए जितने दिलीप कर रहा है. फिर भी मैं तुमने प्यार करता हूं फराह.'
Photo: Yogen Shah
आर्यन खान के शो की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर से स्ट्रीम होगा. इसमें लक्ष्य, बॉबी देओल, रजत बेदी, सहर बम्बा संग अन्य नजर आने वाले हैं.
Photo: Yogen Shah