30 OCT 2025
Photo: Instagram/@iamsrk
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #AskSRK सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए. जो इस वक्त काफी वायरल है.
Photo: x/@TeamSRKWarriors
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर भी कई अपडेट दिए. इसके साथ ही अपने घर मन्नत के सवालों पर भी मजेदार जवाब दिए.
Photo: Instagram/@iamsrk
इस सेशन के दौरान जब एक फैन ने शाहरुख से उनके अगली फिल्म किंग को लेकर सवाल किया, 'सर किंग का अपडेट आप दोगे या हम ज्योतिषी को बुला लें?'
Photo: x/@TeamSRKWarriors
इस पर शाहरुख ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं नहीं, ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है.' बता दें कि सिद्धार्थ आनंद 'किंग' के डायरेक्टर हैं.
Photo: x/@TeamSRKWarriors
गौरतलब है कि 2 नवंबर को शाहरुख अपना जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में फैंस अभी से ही मुंबई पहुंचने लगे हैं. ऐसे में एक फैन ने इससे जुड़ा सवाल पूछा..
Photo: Instagram/@iamsrk
शाहरुख से पूछा, 'सर आपके जन्मदिन के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. लेकिन कहीं कमरा नहीं मिल रहा है? मन्नत पर एक रूम मिलेगा क्या?' इस पर शाहरुख ने कहा, 'मन्नत में तो मेरे पास भी कमरा नहीं है आजकल. भाड़े पर रह रहा हूं.'
Photo: Instagram/@iamsrk
बता दें कि मुंबई के बैंडस्टेंड में बने शाहरुख के 200 करोड़ी बंगले मन्नत में आजकल रेनोवेशन का काम चल रहा है. ऐसे में शाहरुख खान परिवार समेत दूसरी जगह शिफ्ट हुए है.
Photo: x/@TeamSRKWarriors
रिपोर्ट के मुताबिक SRK डुप्लेक्स बांद्रा के पूजा कासा प्रॉपर्टी में रह रहे हैं. यहां एक्टर ने एक नहीं, बल्कि दो घर रेंट पर लिए हैं. इस प्रॉपर्टी के ओनर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी हैं.
Photo: x/@TeamSRKWarriors
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख 6 मंजिला के मन्नत बंगले में दो और फ्लोर जोड़ना चाहते हैं. संभावना है कि साल 2026 तक इसका काम पूरा भी हो जाएगा.
Photo: x/@TeamSRKWarriors