शाहरुख ने निभाया था बड़े भाई का फर्ज, किया कन्यादान, 21 साल बाद फराह खान ने बताई वजह

10 NOV 2025

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह खान और शाहरुख खान के बीच महज दोस्ती ही नहीं बल्कि परिवार जैसा रिश्ता है. एक्टर उनके हर अहम फैसले का हिस्सा होते हैं. 

शाहरुख ने क्यों किया कन्यादान

Photo: Instagram @farahkhankunder

शाहरुख ने ही फराह खान की शादी पर उनके गार्जियन होने के नाते रस्में अदा की थीं. एक्टर ने पत्नी गौरी संग उनका कन्यादान भी किया था. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

हालांकि फराह के भाई साजिद खान भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन शाहरुख ने ही उनका कन्यादान क्यों किया. इस पर फराह ने 21 साल बाद चुप्पी तोड़ी है. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

हाल ही में फराह की शादी का एक वीडियो वायरल हुआ जहां शाहरुख और गौरी उनका कन्यादान करते, उनका हाथ पति शिरीष कुंदर के हाथ में देते नजर आए.

Video: YT @SimigrewalOfficial

एक बड़े भाई का फर्ज निभाने के बाद शाहरुख ने फराह को प्यार से गले लगाकर किस भी किया. 2004 का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. 

Photo: Screengrab

लेकिन यूजर्स को ये समझ नहीं आया, उनके मुताबिक ये शादी नहीं बल्कि किसी फंक्शन का वीडियो है जो गलत इंफो के साथ वायरल किया जा रहा है. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

यूजर्स ने लिखा कि- ये कन्यादान नहीं है, और फराह के पास उस समय भाई और मां दोनों थे. तो भला शाहरुख क्यों कन्यादान करेंगे. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

इस तरह के कमेंट्स फराह को अच्छे नहीं लगे. उन्होंने तुरंत जवाब दिया- मंगलुरु में केवल शादीशुदा जोड़ा ही कन्यादान कर सकता है. कृपया बिना जानकारी के कुछ मत बोलिए.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह के इस जवाब को फैंस का खूब सपोर्ट मिला. यूजर ने लिखा- हां, सही कहा. तेलुगु राज्यों में भी यही रिवाज है, केवल शादीशुदा जोड़ा ही कन्यादान कर सकता है.

Photo: Instagram @farahkhankunder