31 DEC 2025
Photo: Instagram @iamsrk
शाहरुख खान के बेटे अबराम का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये क्लिप स्टारकिड के एनुअल डे फंक्शन की है.
Photo: Instagram @iamsrk
वायरल वीडियो में अबराम स्टेज पर अपनी क्लासमेट्स संग एक्ट कर रहे हैं. ये देखकर खान फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: X @teamsrkfc
शाहरुख बेटे का एक्ट कैमरे में कैद करते नजर आए. किंग खान की आंखों में चमक थी. वो मुस्कुरा रहे थे.
Photo: X @teamsrkfc
शाहरुख को देख ऐसा लगा मानो वो छोटे बेटे अबराम को स्टेज पर परफॉर्म करता देख गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं.
Photo: X @teamsrkfc
उनके बगल में पत्नी गौरी खान बैठी हैं. जो बेटे की परफॉर्मंस देखकर खुश हो रही हैं. सुहाना खान भाई अबराम को देख तालियां बजा रही हैं.
Photo: X @teamsrkfc
12 साल के अबराम ने अच्छी एक्टिंग की है. उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर स्टेज पर दिखे उनके कॉन्फिडेंस की फैंस ने तारीफ की है.
Photo: X @teamsrkfc
लिटिल अबराम का चार्म और इनोसेंस देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स का कहना है अबराम बड़े होकर स्टार बनेंगे.
Photo: X @teamsrkfc
अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था. वो शाहरुख और गौरी खान की तीसरी संतान हैं. उनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.
Photo: Instagram @iamsrk