24 घंटे शाहरुख की ह‍िफाजत करता है ये शख्स, जानें कौन है बॉडीगार्ड रवि

20 OCT 2025

Photo: Instagram/@singhravi20

बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने की चाहत किस को नहीं होती. लेकिन जो इनके सबसे ज्यादा करीब होता है वो हैं उनका बॉडीगार्ड.

कौन हैं रवि सिंह?

Photo: Instagram/@iamsrk

सेलेब्स के बॉडीगार्ड किसी फैन या ट्रोल को पास आने नहीं देते. वो उनकी सिक्योरिटी एकदम टाइट रखते हैं. क्योंकि सितारों को सुरक्षित रखने का जिम्मा इन्हीं का तो होता है.  

Photo: Instagram/@iamsrk

इसमें एक नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह का भी आता है. वह इस बात का ध्यान रखते हैं कि सुपरस्टार को किसी भी पब्लिक प्लेस पर कोई परेशानी न हो.

Photo: Instagram/@singhravi20

हर मौके पर रवि सिंह को शाहरुख की सुरक्षा में उनकी परछाई की तरह पाया गया है. न सिर्फ शाहरुख बल्कि उन्हें उनकी फैमिली के साथ भी देखा जाता है.

Photo: Instagram/@singhravi20

रवि सिंह करीब 10 सालों से शाहरुख और उनके परिवार की रक्षा कर रहे हैं. फिल्म  का प्रमोशन हो, बर्थडे पार्टी हो या कोई मामूली इवेंट. रवि हमेशा शाहरुख के करीब रहते हैं.

Photo: Instagram/@singhravi20

रवि सिंह इस समय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली बॉडीगार्ड में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान उन्हें सालाना 2.7 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं.

Photo: Instagram/@singhravi20

वहीं रवि सिंह की शादी को 22 साल हो गए हैं. उनके दो बेटे हैं. जिनका नाम आशीष और पीयूष हैं. वहीं उनकी  पत्नी का नाम सुधा हैं. अक्सर वो अपनी पत्नी-बच्चों के साथ फोटो अपलोड करते रहते हैं.

Photo: Instagram/@singhravi20

शाहरुख की तरह ही रवि सिंह का नाम भी विवादों में रह चुका है. उनपर आरोप था कि 2014 में उन्होंने मराठी एक्ट्रेस को धक्का मार दिया था. हालांकि इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन रवि सिंह को थाने में बैठना पड़ा था.

Photo: Instagram/@singhravi20

रवि सिंह को लाइमलाइट से दूर रहना काफी पसंद हैं, लेकिन अक्सर उन्हें शाहरुख खान संग फोटो में कैप्चर कर ही लिया जाता है.  

Photo: Instagram/@singhravi20