रिंकू शादी कब है? क्रिकेटर ने किया बर्थडे विश तो शाहरुख ने पूछा ऐसा सवाल

4 Nov 2025

Photo: X/@rinkusingh235

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को धूमधाम से अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस खुशी के मौके पर देश और दुनिया के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सितारों ने भी उन्हें बधाई दी.

शाहरुख का रिंकू से सवाल

Photo: Instagram/@iamsrk

इनमें भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह भी शामिल थे. रिंकू ने शाहरुख संग अपने खास पलों की ढेरों फोटोज का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा- सबसे बेस्ट. हैप्पी बर्थडे शाहरुख सर.

Photo: X/@rinkusingh235

अब इस ट्वीट का जवाब शाहरुख खान ने दे दिया है. साथ ही उन्होंने रिंकू से एक पर्सनल सवाल भी कर डाला, जिससे फैंस को भी मजे आ गए हैं.

Photo: X/@rinkusingh235

शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'शुक्रिया रिंकू. तुम्हें बहुत सारा प्यार... और शादी कब है?' बता दें कि रिंकू की शादी का इंतजार फैंस को भी है.

Photo: Instagram/@srkking

रिंकू सिंह ने 8 जून 2025 को लखनऊ में प्रिया सरोज संग सगाई की थी. इस सगाई में जया बच्चन और अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.

Photo: Instagram/@rinkukumar12

शाहरुख के जवाब ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'सर ध्यान से शादी का पूछिए, कहीं आधे देश के वेडिंग कार्ड आपको न आ जाएं.' दूसरे ने लिखा, 'भाई अगर आप जाएंगे तो मैं भी आऊंगा.'

Photo: Instagram/@iamsrk

सगाई के बाद एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख को सगाई में बुलाया था. लेकिन वो शूटिंग के चलते सेरेमनी में शामिल नहीं हो सके. किंग खान को पहले से ही रिंकू अपनी शादी का निमंत्रण दे चुके हैं.

Photo: Instagram/@rinkukumar12