सोर्स: इंस्टाग्राम
10 फरवरी 2023
गौरी ने डिजाइन किया शाहरुख की मैनेजर का घर, देखने पहुंचे 'बादशाह'
गौरी ने डिजाइन किया है शाहरुख की मैनेजर का घर
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. उन्होंने अब शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का नया घर डिजाइन किया है.
गुरुवार शाम को गौरी और शाहरुख साथ में पूजा का नया घर देखने पहुंचे थे.
शाहरुख के बेटे आर्यन खान को भी पूजा ददलानी के घर के बाहर देखा गया.
शाहरुख की कार पूजा के घर के बाहर नजर आई लेकिन पैपराजी 'बादशाह' खान की तस्वीर नहीं क्लिक कर सके.
पूजा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं. उनके साथ गौरी खान भी नजर आ रही थीं.
पूजा ने सोशल मीडिया पर गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उन्होंने इस मकान को घर बना दिया.
पूजा ने अपनी पोस्ट में गौरी खान को अपनी 'फैमिली' बताया था.
पूजा 2012 से शाहरुख की मैनेजर हैं और उनके परिवार के बहुत करीब हैं.
आर्यन खान केस के दौरान पूजा लगातार एक पिलर की तरह शाहरुख के साथ खड़ी रही थीं.
ये भी देखें
गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...
मशहूर एक्ट्रेस ने ठुकराया पवन सिंह का प्रपोजल? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- बदनामी...
पति निक की बांहों में प्रियंका, ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर, शेयर की बेडरूम फोटो
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...