इवेंट में एकसाथ झूमे सलमान-शाहरुख, डांस फ्लोर पर उड़ाया गर्दा, फैंस बोले- फायर

19 NOV 2025

Photo: Instagram @colorstv

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दबंग सलमान खान को एकसाथ देखना हमेशा से आइकॉनिक मोमेंट रहा है.

सलमान-शाहरुख का डांस

Photo: Instagram @colorstv

दोनों स्टार्स एक बार फिर साथ आए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे डांस फ्लोर पर गर्दा उड़ा रहे हैं.

Photo: Instagram @srkking555

वीडियो में सलमान और शाहरुख सॉन्ग ओ ओह जाने जाना के हुक स्टेप कर रहे हैं. सलमान की आइकॉनिक फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का ये हिट सॉन्ग है.

Photo: Instagram @iamsrk

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो एक वेडिंग फंक्शन का है. उन्हें साथ देख फैंस को ट्रीट मिली है. सलमान-शाहरुख डांस स्टेप्स मैच करते दिखे.

Photo: Social Media

दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हुए काफी खुश दिखे. बॉलीवुड के दो सुपरस्टार को एक फ्रेम में देख लोग हूटिंग करते दिखे.

Photo: Instagram @srkking555

सलमान और शाहरुख ने 2023 में एक दूसरे की फिल्म पठान और टाइगर 3 में कैमियो किया था. अटकलें हैं जल्द क्रॉसओवर फिल्म टाइगर वर्सेज पठान भी आने वाली है.

Photo: Screengrab

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग मूवी बैटल ऑफ गलवान है. ये मूवी 2026 में रिलीज होगी. इसे अपूर्व लाखिया ने बनाया है.

Photo: Instagram @colorstv

वहीं शाहरुख की मूवी किंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होगी. सुहाना खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी.

Photo: Instagram @srkking555