4 Nov 2025
Photo: Instagram/@iamsrk
शाहरुख खान और अक्षय कुमार इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. दोनों को साथ में भले ही कम देखा जाता हो, लेकिन उनके बीच गहरी दोस्ती आज भी कायम है.
Photo: Instagram/@akfansgroup
2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. ये दिन फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था. उन्हें चाहनेवालों के साथ-साथ अक्षय कुमार से भी बधाई मिली.
Photo: X/@akshaykumar
अब शाहरुख ने अक्षय बर्थडे विश का जवाब देते हुए उन्हें क्रेडिट दिया कि उन्होंने अच्छे दिखने और स्मार्ट सोचने का राज बताया. फिर मजाक में पूछा कि अक्षय की तरह सुबह जल्दी उठना भी सिखा दें.
Photo: Instagram/@iamsrk
उन्होंने लिखा, 'थैंक यू अक्की मेरे लिए हैप्पी बर्थडे गाने के लिए… तुमने मुझे अच्छा दिखने और चतुराई से सोचने का सीक्रेट बताया है. अब खिलाड़ी की तरह जल्दी उठना भी सिखा दे. हा हा.'
Photo: Instagram/@iamsrk
दोनों सुपरस्टार्स की ये जुगलबंदी काफी पसंद की जा रही है. शाहरुख खान और अक्षय कुमार के ट्वीट वायरल हो गए हैं. फैंस भी इनपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@akshaykumar
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन ने मुंबई के बैंडस्टैंड को उत्साह के सागर में बदल दिया था. दुनियाभर से फैंस उनके घर मन्नत के बाहर जमा हो हुए थे.
Photo: Instagram/@srkfanclub
शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' का टीजर और पोस्टर भी रिलीज किया गया. फैंस को किंग खान का ये तोहफा खूब पसंद आया.
Photo: Instagram/@srkfanclub