31 Oct 2025
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शफक नाज सुर्खियों में आ गई हैं. वैसे तो शफक काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
दरअसल, शफक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें एक शख्स के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
शफक ने अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. बॉयफ्रेंड, शफक को बांहों में लेकर किस करते भी दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
शफक ने इस शख्स को अपना 'घर' बताया है. फोटोज में देखा जा सकता है कि शफक ने सूट पहना हुआ है.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
वहीं, शख्स सिम्पल पैंट और टी-शर्ट में नजर आ रहा है. हो सकता है कि शफक जल्द ही इनसे शादी भी कर लें.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
हालांकि, शादी को लेकर शफक ने अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है. न ही कुछ इसके बारे में लिखा है.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777
इतना जरूर है कि शफक को फैन्स बधाई दे रहे हैं. जबकि, बहन फलक नाज, भाई शीजान और मां की ओर से अबतक बधाई नहीं आई है.
Photo: Instagram @shafaqnaaz777