बेटी के पिता बने अरबाज खान, शबाना आजमी ने चेताया, बोलीं- उंगलियों पर नचाएगी...

18 Oct 2025

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

सलमान खान के परिवार में इस साल एक नई जिंदगी ने दस्तक दी. अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी शूरा ने एक बेटी को जन्म दिया.

दूसरी बार पिता बने अरबाज

Photo: Yogen Shah

इस खास मौके पर इंडस्ट्री के हर सितारे ने कपल को मुबारकबाद दी. लेजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने करीब 13 दिनों बाद अरबाज खान को दूसरी बार पिता बनने के लिए विश किया.

Photo: Instagram @azmishabana18

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें अरबाज केक काटते नजर आए. उनके साथ लेजेंडरी राइटर जावेद अख्तर भी थे, जो एक्टर के साथ खड़े होकर उनकी खुशी में शामिल हुए.

Photo: Instagram @azmishabana18

शबाना ने फोटो के कैप्शन में अरबाज को मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'बेटी सिपारा के आने पर बधाई हो अरबाज. चेतावनी, वो आपको अपनी उंगलियों पर नचाएगी. ये एक बेटी का जन्मसिद्ध अधिकार है.'

Photo: Instagram @azmishabana18

शबाना की तरफ से मिली चेतावनी पर अरबाज ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'उसकी छोटी उंगली के चारों ओर डांस करने में मुझे बहुत खुशी हुोगी. बहुत बहुत शुक्रिया.' 

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

अरबाज और शूरा की बेटी सिपारा खान का जन्म 5 अक्टूबर के दिन हुआ था. इस मौके पर एक्टर का पूरा परिवार भी मौजूद था. सलमान भी अपनी भतीजी को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे.

Photo: Instagram @arbaazkhanofficial

बता दें कि अरबाज पहले से ही एक बेटे अरहान के पिता हैं, जो उन्हें अपनी मलाइका अरोड़ा संग पहली शादी से हुआ था. अरहान अब जल्द 23 साल के होने वाले हैं.

Photo: Instagram @iamarhaankhan