1 NOV 2025
Photo: Instagram/@azmishabana18
शबाना आजमी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. घर में पार्टी हो या कुछ फंक्शन वो अक्सर ही वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.
Photo: Instagram/@azmishabana18
हाल ही में उन्होंने साल 2018 का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग ही अंदाज में नजर आईं. जिसे देख फैंस काफी हैरान हो गए.
Photo: Instagram/@azmishabana18
एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह 'आजा आजा तू है प्यार मेरा' गाने पर डांस कर रही हैं.
Photo: Instagram/@azmishabana18
शबाना ने हाथों में फूलदान उठाए, वह डांस कर रही हैं. उनके आसपास कई करीबी मौजूद हैं, जो इस डांस में उन्हें चियर कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@azmishabana18
इस वीडियो को साथ में शबाना आजमी ने कैप्शन लिखा, 'ये वीडियो मेरे फोन पर अचानक आ गया. एक सीरियस एक्ट्रेस के तौर पर मेरी रेपुटेशन खत्म हो गई.'
Photo: Instagram/@azmishabana18
इस वीडियो पर सेलेब्स ने कई कमेंट किए. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने शबाना को डांसिंग दीवा लिखा. वहीं अदिति राव हैदरी ने हार्ट इमोजी शेयर किया.
Photo: Instagram/@azmishabana18
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में शबाना आजमी फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' और 'घुमर' जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं.
Photo: Instagram/@azmishabana18