'मुझे कोई सीरियस एक्टर नहीं समझेगा...', अपना वीडियो देख बोलीं शबाना आजमी

1 NOV 2025

Photo: Instagram/@azmishabana18

शबाना आजमी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. घर में पार्टी हो या कुछ फंक्शन वो अक्सर ही वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.

शबाना ने शेयर किया वीडियो

Photo: Instagram/@azmishabana18

हाल ही में उन्होंने साल 2018 का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग ही अंदाज में नजर आईं. जिसे देख फैंस काफी हैरान हो गए.

Photo: Instagram/@azmishabana18

एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह 'आजा आजा तू है प्यार मेरा' गाने पर डांस कर रही हैं.

Photo: Instagram/@azmishabana18

शबाना ने हाथों में फूलदान उठाए, वह डांस कर रही हैं. उनके आसपास कई करीबी मौजूद हैं, जो इस डांस में उन्हें चियर कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@azmishabana18

इस वीडियो को साथ में शबाना आजमी ने कैप्शन लिखा, 'ये वीडियो मेरे फोन पर अचानक आ गया. एक सीरियस एक्ट्रेस के तौर पर मेरी रेपुटेशन खत्म हो गई.'

Photo: Instagram/@azmishabana18

इस वीडियो पर सेलेब्स ने कई कमेंट किए. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने शबाना को डांसिंग दीवा लिखा. वहीं अदिति राव हैदरी ने हार्ट इमोजी शेयर किया.

Photo: Instagram/@azmishabana18

वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में शबाना आजमी फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' और 'घुमर' जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं.

Photo: Instagram/@azmishabana18