24 Jan 2026
PHOTO: Instagram @sayanigupta
सयानी गुप्ता शोबिज का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने आर्टिकल 15, पग्गलैट, जॉली एलएलबी 2 और एक्सोन जैसी मूवीज में बेहतरीन काम किया है.
PHOTO: Instagram @sayanigupta
सयानी छोटे से रोल को बखूबी निभाती हैं, लेकिन शोबिज में आना उनके लिए आसान नहीं रहा. उन्होंने मां के खिलाफ जाकर हीरोइन बनने का सपना पूरा किया.
PHOTO: Instagram @sayanigupta
Cyrus Says के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि 21 साल की उम्र में वो एक हाई-पेइंग कॉर्पोरेट जॉब कर रही थीं. अच्छा कमाती थीं और सही लाइफ जी रही थीं.
PHOTO: Instagram @sayanigupta
आर्थिक स्थिति सही होने के बावजूद उन्हें अपने काम से डिस्कनेक्टेड फील होता था. वो जानती थीं कि एक्टिंग ही उनका असली काम है. एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने FTII में अप्लाई करने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @sayanigupta
एक्ट्रेस बनने का फैसला उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर लिया था. उन्होंने बताया कि मेरी मम्मी ने कहा अगर तू जाएगी तो मैं अपनी कलाई काट लूंगी. सयानी की मां सिंगल मदर थीं.
PHOTO: Instagram @sayanigupta
सयानी बताती हैं कि FTII में सिलेक्शन के बाद उनकी मां ने पूरे एक महीने तक उनसे बात नहीं की. एक्ट्रेस ने कहा कि बचपन से ही उन्हें थिएटर रिहर्सल्स जाने से रोका जाता था.
PHOTO: Instagram @sayanigupta
सयानी बताती हैं कि मां मुझे थिएटर रिहर्सल्स पर जाने नहीं देती थीं. कमरे में बंद कर देती थीं. कहती थीं कि एक्ट्रेस वैश्या होती हैं. मां का सबसे बड़ा डर मुझे एक्टिंग की दुनिया में देखना था.
Video: Instagram @sayanigupta