दर्द से सीखा सबक, एक्ट्रेस ने ग्लैमर छोड़ अपनाई असली पहचान, बोली- अब पीछे नहीं छिपना...

18 JUNE 2025

Credit: Instagram

स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर फाइटर रोजलिन खान ने अब अपनी असली पहचान को अपनाने का फैसला लिया है. इंस्टा पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी और भावुक नोट लिखा.

रोजलिन की पहचान

रोजलिन ने बताया कि वो अपने असली नाम रेहाना से जानी जाना चाहती हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर की जहां वो हॉस्पिटल बेड पर थीं, और कलाई में उनके असली नाम का टैग लगा था.

नोट में रोजलिन ने लिखा- हर बार जब मैंने वो हॉस्पिटल बैंड पहना, तो उसने मुझे याद दिलाया, जिंदगी ने मुझे मेरे सबसे असली रूप तक ला खड़ा किया था. 

दर्द, कीमोथेरेपी, सर्जरी- इनमें से किसी को भी ग्लैमर, शोहरत या स्टेज नाम की कोई परवाह नहीं थी. रोजलिन एक नाम था जिससे मैंने अभिनय किया, लेकिन रेहाना... रेहाना ने उस दर्द को जिया.

रोजलिन ने बताया कि वो अब तक इस नाम के पीछे छिपी रही हैं, जो कि अब वो नहीं करना चाहतीं. रेहाना जैसी थी अब वो वैसे ही रहेंगी.

रोजलिन ने आगे लिखा- मैं हमेशा अपनी सच्चाई बिना फिल्टर के कहती आई हूं. तो फिर मैं एक ऐसे नाम के पीछे क्यों छिपी रही जो मेरा था ही नहीं?

कैंसर के बाद, मैं सिर्फ ठीक नहीं हुई, मैं जाग गई. रेहाना के पास लौटना ऐसा है जैसे घर लौट आना. दूसरा मौका असली नाम का हकदार होता है- रेहाना.

रोजलिन के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट कर सपोर्ट शो किया और लिखा- सच्ची ताकत का नाम है रेहाना- मतलब बेखौफ और आजाद.

रोजलिन सविता भाभी नाम की एडल्ट सीरीज कर चुकी हैं. वो धमा चौकड़ी, जी लेने दो इक पल फिल्मों में भी नजर आई थीं.

Read Next