'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की पत्नी बनी गोरी मेम, छोटे से रोल में किया कमाल, बोलीं- इतना प्यार...

12 DEC 2025

Photo: Instagram @saumyas_world_

फिल्म धुरंधर में 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने अहम रोल प्ले किया है. वो अक्षय खन्ना की पत्नी उलफत के रोल में दिखी हैं.

धुरंधर में दिखीं सौम्या टंडन

Photo: Instagram @saumyas_world_

मूवी में उनका लिमिटेड स्क्रीन टाइम है. बावजूद इसके वो फैंस के बीच छाई हुई हैं. उनकी परफॉर्मेंस फैंस को असरदार लगी है.

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या ने इंस्टा पर अपने किरदार और धुरंधर में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. साथ ही फैंस का बेशुमार प्यार देने के लिए आभार जताया.

Photo: Instagram @saumyas_world_

वो लिखती हैं- धुरंधर में मेरे पार्ट को इतना प्यार और तारीफ मिलना शानदार फीलिंग देता है. लॉन्ग स्क्रीन टाइम नहीं थी. लेकिन सबने कहा मेरे किरदार ने असर छोड़ा.

Photo: Instagram @saumyas_world_

ये सुनकर मुझे खुशी हुई. मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा. इसका क्रेडिट आदित्य धर को जाता है. उन्होंने कहा था कि मेरा किरदार असर छोड़ेगा.

Photo: Instagram @saumyas_world_

उन्होंने हर सीन को साफ और गहरे तरीके से लिखा. हर कैरेक्टर खूबसूरती से बुना गया है. उनका विजन था कि हर कोई अपने किरदार में शाइन करे.

Photo: Instagram @saumyas_world_

इस कल्ट फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया. अक्षय खन्ना के साथ काम करना कमाल का था. मैं हमेशा उनकी फैन रही हूं, सेट पर उनसे बहुत कुछ सीखा.

Photo: Instagram @saumyas_world_

मुझे लगता है हम दोनों की जोड़ी अच्छी है. उम्मीद है दोबारा वो मैजिक क्रिएट करेंगे. रणवीर सिंह, आप गोल्ड हो.

Photo: Instagram @saumyas_world_

''ये आपके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक रही है. उम्मीद है ये आपके लिए नई शुरुआत होगी.'' पोस्ट में सौम्या ने बाकी कलाकारों और म्यूजिक की तारीफ की.

Photo: Instagram @saumyas_world_