12 DEC 2025
Photo: Instagram @saumyas_world_
फिल्म धुरंधर में 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने अहम रोल प्ले किया है. वो अक्षय खन्ना की पत्नी उलफत के रोल में दिखी हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
मूवी में उनका लिमिटेड स्क्रीन टाइम है. बावजूद इसके वो फैंस के बीच छाई हुई हैं. उनकी परफॉर्मेंस फैंस को असरदार लगी है.
Photo: Instagram @saumyas_world_
सौम्या ने इंस्टा पर अपने किरदार और धुरंधर में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. साथ ही फैंस का बेशुमार प्यार देने के लिए आभार जताया.
Photo: Instagram @saumyas_world_
वो लिखती हैं- धुरंधर में मेरे पार्ट को इतना प्यार और तारीफ मिलना शानदार फीलिंग देता है. लॉन्ग स्क्रीन टाइम नहीं थी. लेकिन सबने कहा मेरे किरदार ने असर छोड़ा.
Photo: Instagram @saumyas_world_
ये सुनकर मुझे खुशी हुई. मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा. इसका क्रेडिट आदित्य धर को जाता है. उन्होंने कहा था कि मेरा किरदार असर छोड़ेगा.
Photo: Instagram @saumyas_world_
उन्होंने हर सीन को साफ और गहरे तरीके से लिखा. हर कैरेक्टर खूबसूरती से बुना गया है. उनका विजन था कि हर कोई अपने किरदार में शाइन करे.
Photo: Instagram @saumyas_world_
इस कल्ट फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया. अक्षय खन्ना के साथ काम करना कमाल का था. मैं हमेशा उनकी फैन रही हूं, सेट पर उनसे बहुत कुछ सीखा.
Photo: Instagram @saumyas_world_
मुझे लगता है हम दोनों की जोड़ी अच्छी है. उम्मीद है दोबारा वो मैजिक क्रिएट करेंगे. रणवीर सिंह, आप गोल्ड हो.
Photo: Instagram @saumyas_world_
''ये आपके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक रही है. उम्मीद है ये आपके लिए नई शुरुआत होगी.'' पोस्ट में सौम्या ने बाकी कलाकारों और म्यूजिक की तारीफ की.
Photo: Instagram @saumyas_world_