20 Dec 2025
Photo: Instagram @saumyas_world_
फिल्म 'धुरंधर' का शोर हर जगह मचा हुआ है. फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए थियटर्स पहुंच रहे हैं. सभी को ये बहुत पसंद भी आ रही है.
Photo: Instagram @saumyas_world_
फिल्म में रहमान डकैत का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. हर ओर उनके काम की तारीफ हो रही है. अक्षय के साथ सौम्या टंडन भी नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
सौम्या ने फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार अदा किया है. एक्ट्रेस के लिए अक्षय के साथ काम करना लाइफटाइम अचीवमेंट रहा है.
Photo: Instagram @saumyas_world_
हाल ही में सौम्या ने अक्षय संग काम करने के सवाल पर कहा- मुझे पता लगा कि मुझे अक्षय के साथ काम करना है. मैं ये सुनकर थोड़ा नर्वस हो गई थी.
Photo: Instagram @saumyas_world_
मुझे लग रहा था कि वो मुझे देखेंगे तो मैं नर्वस हो जाऊंगी, क्योंकि वो अपने काम में इतने अच्छे हैं कि पूरे सीन को अपनी ओर खींच लेते हैं. उस पर्टिकुलर सीन में उनके अलावा किसी की नजर और कहीं नहीं जाती.
Photo: Instagram @saumyas_world_
आप उनके फिर चाहे सामने क्यों न हों, वो सीन स्टील कर लेंगे. वो शानदार एक्टर हैं. मैं कल पढ़ रही थी कि लोगों के बीच वो सीन बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय अपनी सिगरेट जलाते हैं और मुझे देखते हैं.
Photo: Instagram @saumyas_world_
वो मुझे किस करते हैं. और सच कहूं तो वो मेरा पहला सीन था. मैं पहले सीन में लेट थी, क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट लुक टेस्ट कर रहे थे और अक्षय मेरा इंतजार कर रहे थे.
Photo: Instagram @saumyas_world_
हम दोनों ने ज्यादा बात नहीं की और हमने सीन शूट कर दिया. पर हां, हमारे बीच एक कुछ अलग शांति का भाव तो एक्स्चेंज हुआ था. फिर अक्षय ने मेरे काम की तारीफ की तो वो मेरे लिए बड़ी बात थी.
Photo: Instagram @saumyas_world_