25 OCT 2025
Photo: Screengrab
हिंदी सिनेमा में कई कॉमेडियन हुए जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हीं में से एक नाम एक्टर सतीश शाह का भी हैं. जिनका आज यानी 25 अक्टबूर को निधन हो गया.
Photo: Screengrab
सतीश शाह 74 साल के थे. जानकारी के मुताबिक वो किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 26 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Photo: Screengrab
सतीश शाह ने अपनी अनोखी एक्टिंग और टाइमिंग से हिंदी सिनेमा और टीवी में खास मुकाम हासिल किया है. फिल्मों में उनके छोटे रोल ने हमेशा ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है.
Photo: Screengrab
एक्टर सतीश को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. स्कूल और कॉलेज के ड्रामा में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. यहीं से उनके एक्टिंग को पंख मिले और सिर्फ शाह से 'एक्टर शाह' का जर्नी शुरू हुई.
Photo: Screengrab
इसके बाद नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की बारीकियां सीखीं और थिएटर के मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारा. जिसके बाद बड़े पर्दे पर उन्हें पहचान मिली.
Photo: Screengrab
साल 1970 में सतीश शाह ने फिल्म 'भगवान परशुराम' से शुरू किया, लेकिन 1984 के टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से उन्हें देश में पहचान मिलना शुरू हुई.
Photo: Screengrab
इसके बाद उन्होंने 'ये जो है जिंदगी' के अलावा 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई की भूमिका से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया.
Photo: Screengrab
सतीश शाह ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम आपके हैं कौन', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'ओम शांति ओम', 'रा.वन', 'चलते-चलते' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं.
Photo: Screengrab
इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस' में अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की भूमिका निभाई थी. उनके मजेदार कमेंट्स और कॉमेडी का अंदाज शो की जान बन गया.
Photo: Screengrab
डायरेक्टर कुंदन शाह के सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी' सतीश शाह 55 एपिसोड में नजर आए और हर एपिसोड में उनका एक अलग ही किरदार हुआ करता था. इस तरह उन्होंने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए थे.
Photo: Screengrab