26 OCT 2025
Photo: Instagram @satishshah
दिग्गज एक्टर सतीश शाह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं, लेकिन अपने पीछे एक लंबी और गहरी विरासत छोड़ गए हैं.
Photo: Instagram @satishshah
एक्टर की अर्थी को उनके ऑनस्क्रीन बेटे राजेश शर्मा ने कंधा दिया. वहीं साथ में फिल्म एक्सपर्ट अशोक पंडित भी दिखे. राजेश ने साराभाई वर्सेज साराभाई शो में सतीश के बेटे का किरदार निभाया था.
Photo: Yogen Shsh
सतीश के जाने के बाद उनकी पत्नी मधु शाह अब इस दुनिया में अकेली रह गई हैं. कपल की कोई संतान नहीं थी. इन्होंने फैसला लिया था कि वो कभी बच्चे नहीं करेंगे.
Photo: Instagram @satishshah
सतीश-मधु ने लव मैरिज की थी. उनकी शादी को 53 साल हो चुके थे. सतीश ने बताया था कि कितनी मान-मन्नोवल के बाद मधु राजी हुई थीं.
Photo: PTI
हालांकि बावजूद इसके दोनों ने कभी परिवार बढ़ाने का फैसला नहीं लिया. ऐसा आखिर क्यों किया, इसके बारे में सतीश ने कभी खुलकर बात नहीं की.
Photo: PTI
लेकिन इतना जरूर कहा था कि वो दोनों ही अपने करियर पर फोकस रखना चाहते थे. वो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट तरीके से जीना पसंद करते हैं.
Photo: PTI
मालूम हो कि, सतीश किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उन्होंने 74 की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी मधु भी अल्जाइमर से पीड़ित हैं.
Photo: PTI