15 Oct 2025
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका गौर 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज में काम कर चुकीं हैं. इन दिनों वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
एक्ट्रेस ने 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई. TV पर एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले उनकी खुशियों में शरीक हुए.
PHOTO: Instagram @avikagor
हालांकि, कई लोगों को उनका टीवी पर शादी करना रास नहीं आया. वहीं अब 'ससुराल सिमर का' में उनके पति का किरदार निभाने वाले मनीष रायसिंघानी ने भी रिएक्ट किया है.
PHOTO: Instagram @avikagor
मनीष और अविका अच्छे दोस्त भी हैं. लेकिन मनीष दोस्त की शादी में शामिल नहीं हुए थे. एक्टर ने वेडिंग पर रिएक्ट करते हुए कहा अरे... अविका ने शादी कर ली, उसने बताया नहीं.
PHOTO: Instagram @avikagor
हालांकि, ये शॉकिंग रिएक्शन उन्होंने मजाक में दिया था. वो कहते हैं कि ये बहुत अद्भुत है कि एक लड़की जिसका अधिकतर टाइम सेट पर बीता है.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका का गहरा रिलेशनिशप उसके दर्शकों के साथ रहा है. आज उसकी शादी भी उसी तरीके से हुई है.
PHOTO: Instagram @avikagor
कई सालों तक ये भी चर्चा रही कि अविका और मनीष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन्होंने गुपचुप शादी कर ली है और उन्हें एक बच्चा भी है. हालांकि, दोनों स्टार्स ने हमेशा इन खबरों को अफवाह बताया.
Video: Instagram @tv__trends