कब हुई अविका की शादी? दोस्त ने पूछा, क्या नहीं बुलाए जाने से नाराज

15 Oct 2025

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका गौर 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज में काम कर चुकीं हैं. इन दिनों वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.

विका की शादी पर मनीष का रिएक्शन

PHOTO: Instagram @avikagor

एक्ट्रेस ने 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई. TV पर एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले उनकी खुशियों में शरीक हुए.

PHOTO: Instagram @avikagor

हालांकि, कई लोगों को उनका टीवी पर शादी करना रास नहीं आया. वहीं अब 'ससुराल सिमर का' में उनके पति का किरदार निभाने वाले मनीष रायसिंघानी ने भी रिएक्ट किया है.

PHOTO: Instagram @avikagor

मनीष और अविका अच्छे दोस्त भी हैं. लेकिन मनीष दोस्त की शादी में शामिल नहीं हुए थे. एक्टर ने वेडिंग पर रिएक्ट करते हुए कहा अरे... अविका ने शादी कर ली, उसने बताया नहीं.  

PHOTO: Instagram @avikagor

हालांकि, ये शॉकिंग रिएक्शन उन्होंने मजाक में दिया था. वो कहते हैं कि ये बहुत अद्भुत है कि एक लड़की जिसका अधिकतर टाइम सेट पर बीता है.

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका का गहरा रिलेशनिशप उसके दर्शकों के साथ रहा है. आज उसकी शादी भी उसी तरीके से हुई है. 

PHOTO: Instagram @avikagor

कई सालों तक ये भी चर्चा रही कि अविका और मनीष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन्होंने गुपचुप शादी कर ली है और उन्हें एक बच्चा भी है. हालांकि, दोनों स्टार्स ने हमेशा इन खबरों को अफवाह बताया. 

Video: Instagram @tv__trends