'बालिका वधू' की आनंदी ने रचाई शादी, ऑन स्क्रीन हसबैंड ने किया रिएक्ट 

1 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

'बालिका वधू' सीरियल में आनंदी का किरदार निभाकर अविका गौर घर-घर फेमस हो गई थीं. छोटी आनंदी अब बड़ी हो गई है.

अविका-मिलिंद ने रचाई शादी 

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से नेशनल टीवी पर शादी रचाई. करोड़ों लोग अविका और मिलिंद की शादी के गवाह बने.

PHOTO: Screengrab 

सेलेब्स और फैन्स ने न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद-प्यार दिया. अविका के ऑनस्क्रीन हसबैंड और बहुत अच्छे दोस्त मनीष रायसिंघानी ने भी शादी पर रिएक्ट किया है.

PHOTO: Screengrab 

मनीष ने एक्ट्रेस के वेडिंग वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लव यू Chottsssss और मिलिंद. शादी की मुबारकबाद और हमेशा खुश रहो.

Video: Instagram @manishmischief

मनीष रायसिंघानी और अविका गौर ने 'ससुराल सिमर का' सीरियल में साथ काम किया था. शो में मनीषा और अविका पति-पत्नी के किरदार में थे. 

PHOTO: Instagram @manishmischief

सीरियल में साथ काम करते-करते दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए. इनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि हर ओर इनके अफेयर के चर्चे होने लगे.

PHOTO: Instagram @manishmischief

हालांकि, मनीष और अविका दोनों ने ही इन खबरों को फेक बताया. आज दोनों स्टार्स अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.

PHOTO: Instagram @avikagor