25 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल में से एक हैं. इनकी केमिस्ट्री लोगों का दिल छू ले जाती है.
PHOTO: Screengrab
शोएब और दीपिका की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि वो जब भी कुछ शेयर करते हैं, उसकी चर्चा होने लगती है.
PHOTO: Screengrab
अब टीवी कपल ने इंस्टग्राम पर नई रील शेयर की है, जिसमें दीपिका, शोएब के साथ मजेदार एक्ट करती दिख रही हैं.
PHOTO: Screengrab
शोएब गार्डन में अपने फोन में बिजी होते हैं. दीपिका पीछे से आती हैं और फोन छीन लेती हैं.
PHOTO: Screengrab
90s के पॉपुलर गाने सुनोजी दुल्हन एक बात सुनोजी पर डांस करते हुए दीपिका, शोएब का फोन अपने पास रख लेती हैं.
PHOTO: Screengrab
दीपिका, शोएब का अटेंशन लेने के लिए उनका फोन लेती हैं. पर शोएब का पूरा ध्यान इस बात पर था कि वो अपना फोन दीपिका से कैसे वापस लें.
PHOTO: Screengrab
दीपिका की लाख कोशिशों के बावजूद शोएब उनके हाथ से फोन लेकर भाग जाते हैं. दीपिका देखती रह जाती हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा कि शोएब की पहली बीवी.
PHOTO: Screengrab
इससे पहले दीपिका, रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में बता चुकी हैं कि शोएब का फोन उनकी पहली पत्नी है. फोन की वजह से दोनों में कई झगड़े भी होते हैं.
Video: Instagram @shoaib2087