वेडिंग लुक पर ट्रोल हुईं नई दुल्हन 'आनंदी', रो पड़ा पति, बोला- मैं 3 बार...

15 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor

'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने 30 सितंबर को मिलिंद चंदवानी संग 'पति पत्नी और पंगा' शो में शादी रचाई है.

हेटर्स को 'आनंदी' का जवाब

Photo: Instagram @avikagor

अविका की शादी से लेकर उनके सभी प्री-वेडिंग फंक्शन धूमधाम से मनाए गए. शादी की हर रस्म में वो खास लुक में दिखाई दीं. 

Photo: Instagram @avikagor

अपनी शादी में अविका लाल हैवी लहंगा- चोली में दुल्हन बनी थीं. लाल जोड़े संग उन्होंने ग्रीन और गोल्ड की जूलरी कैरी थी. 

Video: Instagram @colorstv

मगर कई यूजर्स को अविका का ब्राइडल लुक पसंद नहीं आया था. उन्हें वेडिंग लुक पर काफी ट्रोल किया गया था. अब अविका ने अपने सभी हेटर्स को जवाब दिया है. 

Photo: Instagram @avikagor

News18 संग बातचीत में नई नवेली दुल्हन अविका बोलीं- हर एक चीज बहुत परफेक्ट थी. तो इसलिए लोगों ने उस चीज पर फोकस किया. उन्हें बस ये टॉपिक चाहिए था. 

Credit: Credit name

'मुझे पता है कि वो लोग परवाह नहीं करते. उन्हें बस कुछ निगेटिव बोलना था. लेकिन अगर ट्रोलिंग मिलिंद के लुक की होती तो शायद मुझे बुरा लगता, क्योंकि मैंने ही उनके लिए वो लुक डिसाइड किया था. '

Photo: Instagram @avikagor

'मैं अपने लुक को लेकर भी काफी ज्यादा खुश और कॉन्फिडेंट थी. इसलिए मैं लोगों के कमेंट्स की परवाह नहीं करती. '

Photo: Instagram @avikagor

पत्नी अविका की ट्रोलिंग और वेडिंग लुक पर मिलिंद बोले- अविका का वेडिंग लुक देखकर मैं रोने लगा था...वो भी एक बार नहीं बल्कि तीन बार रोया. 

Credit: Credit name

हेटर्स से मिलिंद बोले- आप लोग अपनी राय अपने पास रख सकते हैं, क्योंकि हम बहुत ज्यादा खुश हैं. 

Video: Instagram @avikagor