मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र, विदाई में इमोशनल हुई एक्ट्रेस, छलके आंसू

3 Oct 2025

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी शादीशुदा जिंदगी में एंट्री ले चुके हैं. 30 सितंबर को दोनों ने कलर्स टीवी के सेट पर सात फेरे लिए.

इमोशनल हुईं अविका 

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका और मिलिंद की शादी का एपिसोड 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. इससे पहले उनका वेडिंग प्रोमो रिलीज किया गया है.

PHOTO: Instagram @avikagor

प्रोमो में दुल्हन बनीं अविका खुशी से झूमती दिखीं. उन्होंने मांग में सिंदूर और गले का मंगल सूत्र फ्लॉन्ट किया.

PHOTO: Instagram @avikagor

 विदाई के समय अविका इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं. 

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका की शादी का प्रोमो देखकर उनके चाहने वालों की आंखों में भी खुशी के आंसू हैं. 

PHOTO: Instagram @avikagor

सगाई के बाद एक्ट्रेस ने पति, पत्नी और पंगा के सेट पर शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने कहा था कि कलर्स से उनका करियर शुरू हुआ था. इसलिए वो शादी भी यहीं करेंगी. 

PHOTO: Instagram @avikagor

कुछ दिन पहले उन्होंने मनीषा रानी संग बातचीत में ये भी बताया कि वो चाहतीं, तो कोर्ट मैरिज कर सकती थीं. लेकिन उन्हें टीवी पर शादी करने के लिए पैसे मिल रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @avikagor