शादी के 6 साल बाद मां बनी 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म

4 June 2025

Credit: Instagram

बधाई हो! 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस काजोल श्रीवास्तव मां बन गई हैं. शादी के 6 साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

मां बनीं काजोल श्रीवास्तव

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फैन्स संग गुड न्यूज शेयर की. तस्वीर में वो अपने हसबैंड अंकित खरे संग दिखाई दे रही हैं.

मैटरनिटी फोटोशूट की अनसीन फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि बेटा हुआ है. इसके साथ ही नजर वाली इमोजी भी बनाई.

काजोल और अंकित का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंज उठा है. सेलेब्स और फैन्स एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं.

एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर  एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 9 महीनों की प्रेग्नेंसी जर्नी दिखाई थी.

'ससुराल सिमर का' में नजर आईं काजोल श्रीवास्तव ने 6 साल पहले अंकित खरे से शादी की थी. एक्ट्रेस के पति अंकित IT इंजीनियर हैं और अमेरिका में काम करते हैं.

शादी के कई साल बाद उनकी जिंदगी में नन्हा मेहमान आया है और इसी के साथ उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है. कपल को नए सफर की ढेर सारी बधाई.

Read Next