शादी कर रही 35 साल की मशहूर एक्ट्रेस, कौन है दूल्हा? हनीमून के बताए प्लान्स

15 NOV 2025

Photo: Instagram @vindhyatiwary

मशहूर टीवी एक्ट्रेस विंध्या तिवारी जल्द ही मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस शादी कर रही हैं.

शादी कर रही एक्ट्रेस

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या इसी महीने 25 नवंबर को जोधपुर में प्रोड्यूसर आशीष लोहरा संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

ईटाइम्स संग बातचीत में विंध्या ने अपनी शादी पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया- 24 नवंबर को प्री-वेडिंग फंक्शन्स होंगे. उसके अगले दिन सात फेरे होंगे. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

'हमने शादी के लिए जोधपुर चुना है, क्योंकि ये बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है. आशीष की फैमिली भी वहीं से ताल्लुक रखती है. '

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या तिवारी ने बताया कि आशीष बीते कई सालों से यूएस में काम कर रहे थे, मगर कोरोना पेंडेमिक के दौरान पेरेंट्स संग रहने के लिए वो इंडिया लौट आए थे. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

होने वाले दूल्हा के लिए विंध्या बोलीं- हम दोनों पिछले साल एक इवेंट में मिले थे, जहां आशीष एक रियलिटी शो के लिए पिच के लिए आए थे. उनका LA बेस्ड प्रोडक्शन हाउस भी डॉक्यूमेंट्री बनाता है. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

'हमारी बातचीत हुई और फिर मैं अपने रास्ते निकल गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो किया. उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि वो मुंबई में हैं और मुझसे मिलना चाहते हैं, तो मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया था.' 

Photo: Instagram @vindhyatiwary

'उन्होंने फिर मुझसे फेसबुक पर कॉन्टैक्ट किया. 4 महीने के बाद हम मिले. उसके बाद वो अक्सर जोधपुर से मुंबई मुझसे मिलने के लिए आते थे. उन्होंने मेरा दिल जीत लिया. '

Photo: Instagram @vindhyatiwary

विंध्या तिवारी ने ये भी बताया कि शादी के बाद 29 नवंबर को वो हनीमून के लिए मालदीव जाएंगी. एक्ट्रेस की बात करें तो वो 'ससुराल सिमर का', 'दीया और बाती हम' जैसे शोज में दिख चुकी हैं. 

Photo: Instagram @vindhyatiwary