मां की वजह से गवाएं करोड़ों के ऑफर्स! फिर बिजनेसवुमन बनी एक्ट्रेस, हुआ पछतावा?

3 July 2025

Credit: Ragini Khanna

'ससुराल गेंदा फूल' फेम रागिनी खन्ना टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि, पिछले 4 साल से वो शोबिज की दुनिया से दूर हैं.

बिजनेसवुमेन बनीं रागिनी खन्ना

इंडस्ट्री से दूरी बनाकर वो खुद को समय दे रही हैं. यही नहीं, अब रागिनी एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. बिजनेसवुमन बनने की बात उन्होंने खुद कंफर्म की है.

गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- कोविड के दौरान मां ने मुझे काम करने के लिए मना किया. उन्होंने कहा कि बहुत साल हो गए कमाते हुए, अब खुद को समय दो. मां नहीं चाहती थी कि मुझे कोविड हो. 

'इस दौरान मुझे कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स आए, लेकिन मैंने मना कर दिया.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें करोड़ों रुपये के ऑफर्स हाथ से निकलने का पछतावा है? तो उन्होंने कहा कि नहीं.

रागिनी कहती हैं कि 'मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है. उस समय मैं काम नहीं करना चाहती थी. इसलिए मैंने सभी प्रोजेक्ट्स को ना कह दिया. मैं घर पर रहकर खुश थी.'

उन्होंने ये भी कहा कि  वो आज भी अच्छा कमा का रही हैं. उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया है. पर एक्ट्रेस ने ये रिवील नहीं किया है कि वो किस चीज का बिजनेस कर रही हैं.

रागिनी अपनी मां कामिनी खन्ना के साथ उनके यूट्यूब व्लॉग में भी नजर आती हैं. रागिनी उन एक्ट्रेसेस में हैं, जिन्हें बिनी लोड लिए बिंदास होकर जीना पसंद है.  

Read Next