24 Oct 2025
Photo: Instagram @ravidubey2312
रवि दुबे और सरगुन मेहता करियर में काफी सक्सेस हासिल कर रहे हैं. दोनों काफी म्यूजिक वीडियोज बना रहे हैं.
Photo: Instagram @ravidubey2312
साथ ही खुद का प्रोडक्शन हाउस भी ओपन किया है, जिसके अंतर्गत सीरियल्स बना रहे हैं. हाल ही में सरगुन ने रवि के गुस्से पर बात की.
Photo: Instagram @ravidubey2312
सरगुन ने कहा- रवि का गुस्सा ऐसा है जैसे आप सोड़ा की बोतल खोलते हो तो वो हर तरफ बिखरता है. कुछ देर के लिए वो अपने जोन में चला जाता है.
Photo: Instagram @ravidubey2312
थोड़ी देर बाद जब उसको समझ आता है तो वो सॉरी कहता है और शांत हो जाता है. मुझे समझ आता है कि रवि को एकदम गुस्सा आता है और एकदम ठीक होता है.
Photo: Instagram @ravidubey2312
मैं इस बात को अच्छी तरह समझती हूं. जब इसको देखती हूं तो लगता है कि हां, शांत है लड़का. कभी-कभी किसी को भी गुस्सा आ सकता है.
Photo: Instagram @ravidubey2312
बता दें कि रवि और सरगुन ने मिलकर नया घर बनाया है. जिसका नाम दोनों ने 'सौभाग्य' रखा है. कुछ दिन पहले यहां दिवाली पार्टी थी.
Photo: Instagram @ravidubey2312
सोशल मीडिया पर रवि ने काफी सारी फोटोज शेयर की थीं. जिसमें उन्होंने घर के अंदर की भी झलक दिखाई थी. काफी सारे सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने थे.
Photo: Instagram @ravidubey2312