एक्स्ट्रा मैरिटल शो दिखाने पर ट्रोल हुए रवि-सरगुन, गुस्साए यूजर्स बोले- समय की बर्बादी...

11 June 2025

Credit: Instagram

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने यूट्यूब पर कई नए शोज की शुरुआत की है. इन शोज में वो नए एक्टर्स को मौका भी दे रहे हैं.

ट्रोल हुए रवि-सरगुन

रवि-सरगुन के 'हाले दिल' शो से मनीषा रानी ने एक्टिंग डेब्यू किया है. इस शो में उनके साथ हर्षद अरोड़ा और निशांक वर्मा हैं. हाले दिल में मनीषा (इंदू), हर्षद (विवेक), निशांक (कुशाल) और जेनिफर (डॉली) के रोल में हैं.

सीरियल में इंदू की शादी विवेक से हुई है और कुशाल की डॉली से. पर शादीशुदा होने के बावजूद डॉली-विवेक एक-दूसरे संग रिश्ते में हैं और अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं.

'हाले दिल' को लेकर फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहला एपिसोड रिलीज होने के बाद ही यूजर्स शो को लेकर गुस्से में दिख रहे हैं. यूजर्स रवि-सरगुन पर एक्स्ट्रा मैरिटल प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं.

यूजर्स का कहना है कि 'हाले दिल' देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे 'अनुपमा' देख रहे हों. वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि 'दिल को रफू कर ले' की भी यही स्टोरी लाइन थी.

वहीं कई लोगों ने लिखा कि रवि-सरगुन का शो नॉर्मल डेली सोप की तरह ही है, जिसमें सिर्फ एक्स्ट्रा मैरिटल देखने को मिल रहा है. कुछ यूजर्स ने मनीषा रानी की एक्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं.

एक ने लिखा कि मनीषा रानी को एक्टिंग नहीं आती है. वो वैसे ही एक्ट कर रही है, जैसे बिग बॉस ओटीटी में थीं. दूसरे ने लिखा कि मनीषा की आवाज बहुत क्रिंज है, वो नॉर्मल एक्ट नहीं कर सकती.

कई लोगों ने लिखा कि सरगुन और रवि एक्स्ट्रा मैरिटल कहानियां दिखाकर सिर्फ समय बर्बाद कर रहे हैं. अब देखते हैं कि रवि-सरगुन यूजर्स के क्रिटिसिज्म को कैसे लेते हैं.