सतीश शाह के अंतिम संस्कार में 'साराभाई' की टीम ने गाया गाना, फूट-फूटकर रोईं रुपाली गांगुली

27 OCT 2025

Photo: Screengrab

दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन ने देशभर के उनके फैंस को स्तब्ध कर दिया है. 74 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा.

नहीं रहे सतीश शाह

Photo: Instagram @devenbhojani.official

किडनी फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ. रविवार को एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया था. सतीश को आखिरी विदाई देने साराभाई वर्सेज साराभाई की पूरी टीम नजर आई.

Photo: Screengrab

सतीश को खोकर शो की पूरी टीम गमगीन दिखी. सभी ने एक्टर को इमोशनल फेयरवेल दिया. उन्होंने सतीश शाह के अंतिम संस्कार के वक्त शो का थीम सॉन्ग गाया.

Photo: Instagram @devenbhojani.official

सुमित राघवन, रुपाली गांगुली, जेडी मजीठिया, देवेन भोजानी, परेश गांतारा, अतीश कपाड़िया ने रोते हुए सतीश के लिए शो का टाइटल ट्रैक गाया.

Photo: Instagram @devenbhojani.official

इस दौरान वे अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. रुपाली गांगुली फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्हें इस इमोशनल मोमेंट में दोस्त जेडी मजीठिया ने संभाला.

Photo: Screengrab

देवेन ने इंस्टा पर ये इमोशनल वीडियो शेयर कर लिखा- ये शायद पागलपन, डार्क और वीयर्ड दिख सकता है. लेकिन हम जब भी मिलते थे ये गाना गाते थे.

Photo: Instagram @devenbhojani.official

''आज भी हमने इस रुटीन को नहीं तोड़ा. हमें ऐसा एहसास हुआ कि इंदु (सतीश शाह का ऑनस्क्रीन रोल) ने खुद हमें ये गाने को कहा और हमें जॉइन भी किया.''

Photo: Instagram @devenbhojani.official

''सतीश शाह जी आपकी आत्मा को शांति मिले. मुझे खुशी है आपको शो साराभाई वर्सेज साराभाई में डायरेक्ट किया. आप हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे.''

Photo: Instagram @satishshah173