16 DEC 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
दूसरी शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों थाईलैंड में पति संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
हनीमून पर पति संग बिताए हर एक पल को वो अपने फैंस संग भी शेयर कर रही हैं. अब सारा ने पति कृष पाठक संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
Video: Instagram @ssarakhan
वीडियो में देख सकते हैं कि सारा मस्ती में झूमते हुए हंसते-खिलखिलाते हुए थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन पर पोज दे रही हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
जबकि सारा के पति कैमरा लेकर उनके पीछे-पीछे भागते हुए पत्नी के फोटोज-वीडियोज लेने में बिजी दिखे.
Video: Instagram @ssarakhan
सारा के फोटोज-वीडियोज लेते-लेते कृष बेहाल होते नजर आए. हालांकि, कपल ने ये वीडियो सिर्फ मस्ती में ही बनाया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- घर-घर की कहानी.
Video: Instagram @ssarakhan
सारा ने हनीमून से पति संग कई रोमांटिक मोमेंट्स भी शेयर किए हैं. एक तस्वीर में वो बीच पर पति संग चिल करती दिखीं.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा एक वीडियो में पूल किनारे डिनर डेट एन्जॉय करती दिखीं. दोनों एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते दिखाई दिए.
Video: Instagram @ssarakhan
सारा ने पति कृष संग हनीमून से कई कोजी फोटोज भी शेयर किए हैं. दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिल को जीत रही है.
Video: Instagram @ssarakhan