तलाक के 14 साल बाद रचाई दूसरी शादी, हनीमून पर पति संग एक्ट्रेस का रोमांस, किया Liplock

17 DEC 2025

Photo:Instagram @ssarakhan

हनीमून हो तो ऐसा...टीवी एक्ट्रेस सारा खान की पोस्ट देखकर हर किसी का यही कहना है. 

हनीमून पर एक्ट्रेस

Photo:Instagram @ssarakhan

सारा इन दिनों पति संग थाईलैंड में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हनीमून से वो लगातार फैंस संग भी तस्वीरें-वीडियो शेयर कर रही हैं. 

Photo:Instagram @ssarakhan

हनीमून से सामने आईं नई तस्वीरों में एक्ट्रेस पति कृष पाठक संग रोमांटिक होती दिखीं. दोनों लिपलॉक के पोज में देखे जा सकते हैं. 

Photo:Instagram @ssarakhan

सारा पति संग रोमांटिक लोकेशन पर डिनर डेट एन्जॉय करती भी दिखीं. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है 

Photo:Instagram @ssarakhan

सारा और कृष ने थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन से कई फोटोज भी शेयर किए हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में रोमांस करते दिखे. 

Photo:Instagram @ssarakhan

सारा की बात करें तो उनकी पहली शादी साल 2010 में अली मर्चेंट संग बिग बॉस में हुई थी. लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. 

Video:Instagram @ssarakhan

तलाक के 14 साल बाद सारा ने अब कृष पाठक संग दूसरी शादी करके अपना घर बसा लिया है. वो अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

Photo:Instagram @ssarakhan