रामायण शो फेम सुनील लहरी के घर की बहू बनीं सारा खान, बिग बॉस में किया था निकाह

8 OCT 2025

Photo: Instagram @ssarakhan

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने शादी कर ली है. 1 साल के डेटिंग पीरियड के बाद सारा ने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की. 5 दिसंबर को वो ग्रैंड वेडिंग करेंगे.

सारा ने की दूसरी शादी

Photo: Instagram @ssarakhan

6 अक्टूबर को दोनों ने शादी की. इंस्टा पर सारा ने वेडिंग फोटोज पोस्ट की हैं. उन्होंने बताया कि जबसे उन्होंने साथ रहना शुरू किया था. वो खुद को कृष की पत्नी जैसा फील करती थीं.

Photo: Instagram @ssarakhan

शादी रजिस्टर्ड होने की फीलिंग अलग है. उनके रोंगटे खड़े हुए, उन्हें बेहद एक्साइटमेट थी. कृष बिल्कुल वैसा पार्टनर है जैसा उन्होंने सोचा था. उनका लाइफटाइम का कनेक्शन है.

Photo: Instagram @ssarakhan

शादी के बाद ईटाइम्स संग बातचीत में कृष ने कहा- हमारी कोर्ट मैरिज इंटीमेट अफेयर थी. लेकिन दिसंबर में होने वाली हमारी शादी बड़ा धमाका होगी. तब खूब नाच गाना होगा और जश्न मनेगा.

Photo: Instagram @ssarakhan

कपल की लव स्टोरी 1 साल पहले डेटिंग ऐप पर शुरू हुई थी. सारा ने कृष की फोटो देखी और तुरंत कनेक्शन फील किया. फिर उनमें बातचीत हुई. अगले दिन वो मिले.

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा ने कृष को साफ किया कि वो कैजुअल डेटिंग नहीं चाहतीं. उन्हें शादी करनी है. कपल का मानना है उनकी GEN-Z लव स्टोरी है. दोनों का प्यार में दिल टूटा है.

Photo: Instagram @krishhpathak

सारा ने इंटरफेथ मैरिज पर कहा- प्यार सबसे बड़ा विश्वास है. हर धर्म प्यार करना सिखाता है. इस पर हमें भरोसा है. कृष को लगता है ये शादी उनकी लाइफ का बेस्ट डिसीजन है.

Photo: Instagram @ssarakhan

कृष ने कई शोज में काम किया है. P.O.W. बंदी युद्ध उनका डेब्यू शो था. इसके बाद वो सीरियल 'ये झुकी झुकी सी नजर' में नजर आए. वहीं सारा को बिदाई, ससुराल सिमर का शो से फेम मिला.

Photo: Instagram @ssarakhan

कम लोग जानते हैं कि कृष रामायण शो में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं. पत्नी भारती पाठक से वो तलाक ले चुके हैं. सुनील पत्नी-बेटे से अलग होकर अकेले रहते हैं.

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा की पहली शादी अली मर्चेंट से 2010 में हुई थी. ये शादी बिग बॉस के सेट पर हुई थी. लेकिन 2 महीने बाद ही दोनों अलग रहने लगे थे. उनकी शादी टूट गई थी.

Photo: Instagram @ssarakhan