27 Dec 2025
PHOTO: Instagram @ssarakhan
टेलीविजन एक्ट्रेस सारा खान लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. अली मर्चेंट से तलाक के 14 साल बाद सारा की जिंदगी में कृष पाठक ने दस्तक दी.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
6 दिसंबर को कृष और सारा ने हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करके अपना घर बसाया.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
शादी के बाद सारा और कृष हनीमून के लिए थाइलैंड गए थे. थाइलैंड में सारा और कृष ने जमकर मस्ती की और हनीमून पीरियड को एंजॉय किया.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
हनीमून से लौटने के बाद सारा दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं. बिदाई एक्टर अंगद हसीजा ने सारा और कृष के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
अंगद और सारा ने मिलकर क्रिसमस पर लजीज खाना एंजॉय किया. खूब मस्ती मजाक भी हुआ.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
पार्टी में कृष भी मौजूद थे. वो अपने पेट डॉग के साथ पार्टी एंजॉय करते दिखे. अंगद और सारा की तस्वीरें इनकी गहरी दोस्ती की गवाही दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
सारा और अंगद ने बिदाई सीरियल में साथ काम किया था. शो में सारा ने अंगद की पत्नी का रोल निभाया था. शो खत्म हुए सालों हो गए हैं, लेकिन इनकी दोस्ती आज भी कायम है.
PHOTO: Instagram @ssarakhan