एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी, दूल्हे संग हुई रोमांटिक, देखें Photos

13 Dec 2025

PHOTO: Instagram @ssarakhan

5 दिसबंर को सारा खान ने हिंदू रीति रिवाजों से एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग सात फेरे लिए.

अपनी शादी में नाचीं सारा

PHOTO: Instagram @ssarakhan

मांग में सिंदूर, मांग टीका, गले में हार, चूड़ी और लाल लहंगे में सारा खूबसूरत पहाड़ी दुल्हन लगीं.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

सारा की शादी को 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनकी वेडिंग फोटोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नई अनसीन वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. तस्वीर में सारा अपने पति कृष संग झूमती दिख रही हैं.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

सारा ने अपने वेडिंग डे को खूब एंजॉय किया. नाक में नथ, मांग टीका, लहंगे और चोली में वो जमकर नाचती दिखीं.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

सारा कैप्शन में लिखती हैं कि अपनी दुनिया में अपनी दुनिया के साथ नाच रही हूं.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

कृष पाठक संग सारा की ये दूसरी शादी है. सारा की पहली शादी अली मर्चेंट से हुई थी, लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया. 

PHOTO: Instagram @ssarakhan