8 DEC 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
टीवी एक्ट्रेस सारा खान और एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया है.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा और कृष ने पहले सात फेरे लिए और निकाह किया. दोनों ने एक दूसरे के धर्म को सम्मान देते हुए दोनों तरह से शादी रचाई.
Video: Instagram @ssarakhan
ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कृष पाठक संग शादी करके सारा बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग पर कहा- कृष और मैं एक दूसरे के रीति-रिवाजों की काफी इज्जत करते हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा ने ये भी कहा कि निकाह और सात फेरे उन दोनों के लिए काफी मायने रखते हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
एक्ट्रेस बोलीं- मेर पिता ने जब मेरा कन्यादान किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
Photo: Instagram @ssarakhan
वहीं, सारा खान संग शादी पर कृष पाठक बोले- मेरे पास मेरी रानी आ गई है और अब मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए.
Photo: Instagram @ssarakhan
कृष आगे बोले- सारा ने मेरी जिंदगी में लाल रंग भरा है और मैंने उनकी जिंदगी में हरा रंग भरा है.
Photo: Instagram @ssarakhan
बता दें कि सारा खान की पहली शादी साल 2010 में टीवी एक्टर अली मर्चेंट संग हुई थी. लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनका तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @ssarakhan