11 Oct 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सारा खान की शादी, कांतारा- चैप्टर 1 की धूम रही. बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स का हंगामा भी चर्चा में रहा. जानें और क्या हुआ.
Photo: Instagram @ssarakhan
दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर कहा कि कई सुपरहिट एक्टर्स 8 घंटे ही काम करते हैं, लेकिन उनके लिए कोई हेडलाइन नहीं बनी. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाए.
Photo: Instagram @deepikapadukone
कांतारा- चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म ने 1 हफ्ते में हिंदी में 108 और इंडिया में 336 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
Photo: Instagram @rishabshettyofficial
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने कोर्ट मैरिज की. उनके पति का नाम कृष पाठक है. वो सुनील लहरी के बेटे हैं. कपल दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग करेगा.
Photo: Instagram @ssarakhan
कॉमेडियन भारती सिंह 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. स्विटजरलैंड में कपल ने फैंस और फैमिली के सामने प्रेग्नेंसी की न्यूज अनाउंस की.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पापा बने हैं. पत्नी शूरा ने नन्ही परी को जन्म दिया है. खान परिवार में जश्न का माहौल है.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने गर्भपात कराने, स्लीपिंग पिल्स देने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया. वहीं एक्टर का दावा है ज्योति विधायक बनने के लिए सारा ड्रामा कर रही है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
युजवेंद्र चहल ने कहा कि अगर वो शादी के 2 महीने बाद चीट करते तो क्या उनकी शादी इतनी लंबी नहीं चलती? उन्होंने कहा वो स्पोर्ट्सपर्सन हैं, चीट नहीं करते.
Photo: Instagram @dhanashree9
टीवी एक्टर नंदीश संधू ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस कविता बहुत जल्द उनकी दुल्हनिया बनने वाली हैं. नंदीश की पहली शादी रश्मि देसाई से हुई थी.
Photo: Instagram @nandishsandhu
बिग बॉस में मालती चाहर ने हंगामा मचाया है. उन्होंने घर में एंट्री करते ही तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट पर अटैक किया है. उनके झगड़ों के किस्से वायरल हैं.
Photo: Instagram @maltichahar