तलाक के 14 साल बाद दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, दूसरे धर्म में कर रही शादी, इस महीने लेगी सात फेरे

9 Oct 2025

Photo: Instagram @ssarakhan

'ससुराल सिमर का' फेम सारा खान ने 8 अक्टूबर के दिन फैन्स को सरप्राइज दिया. एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक संग उन्होंने कोर्ट मैरिज की. 

दिसंबर में है सारा-कृष की शादी

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा ने बताया कि 6 अक्टूबर को दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी में अपनी शादी रजिस्टर करवाई. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 

Photo: Instagram @ssarakhan

साथ ही लिखा था- दो धर्म, एक स्क्रिप्ट और इन्फाइनाइट प्यार. सिग्नेचर सील हो चुके हैं. ‘कबूल है’ से लेकर ‘सात फेरे’ तक का सफर, इस दिसंबर हमारे वचन हमारा इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @ssarakhan

दो दिल, दो कल्चर, और ये हमेशा के लिए एक. हमारी लव स्टोरी एक ऐसे यूनियन की रचना कर रही है जहां धर्म बांटते नहीं, मिलाते हैं.

Photo: Instagram @ssarakhan

जब प्यार हेडलाइन बनती है तो बाकी सब बस एक खूबसूरत सबप्लॉट बन जाता है. दिसंबर के महीने में मैं और कृष शादी के बंधन में बंधेंगे. 

Photo: Instagram @ssarakhan

जूम संग बातचीत में सारा ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. दोनों मिले और प्यार हुआ. आज पति-पत्नी बन गए हैं. 

Photo: Instagram @ssarakhan

एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. दिसंबर के महीने में सारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाएंगी.  

Photo: Instagram @ssarakhan