दूसरे धर्म में सारा ने की शादी, पीछे पड़े ट्रोल्स, ऑनस्क्रीन हसबैंड बोला- फर्क नहीं पड़ता...

17 OCT 2025

Photo: Instagram @ssarakhan

'बिदाई' फेम सारा खान ने अपने लव ऑफ लाइफ कृष पाठक संग इंटरफेथ मैरिज की है. कपल दिसंबर में ग्रैड वेडिंग करेगा.

अंगद ने सारा की तारीफ की

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा जहां मुस्लिम हैं. वहीं कृष हिंदू परिवार से आते हैं. वो रामायण शो में लक्ष्मण बने सुनील लहरी के बेटे हैं. सारा-कृष इंटरफेथ मैरिज पर ट्रोल भी हुए हैं.

Photo: Instagram @ssarakhan

शो 'बिदाई' में सारा के ऑनस्क्रीन हसबैंड के रोल में दिखे अंगद हसीजा ने एक्ट्रेस की शादी पर रिएक्ट किया है. सारा और अंगद करीबी दोस्त हैं.

Photo: Instagram @angadhasija

इंडिया फॉरम को दिए इंटरव्यू में अंगद ने बताया कि सारा ने अपनी शादी के बारे में काफी पहले उन्हें बताया था. वो सिंपल शादी करना चाहती थी.

Photo: Instagram @angadhasija

वो कहते हैं- सारा ने अपने पूरे मुस्लिम कल्चर को ध्यान में रखकर शादी की है. बहुत सुंदर और सादगी से उनकी वेडिंग हुई है. वे दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे.

Photo: Instagram @angadhasija

''शादी में सारा के दोस्तों में बस मैं ही शामिल था. बस मुझे ही सारा ने बुलाया था. सारा से लोगों को दोस्ती निभाना सीखना चाहिए.''

Photo: Instagram @angadhasija

उनकी इंटरफेथ मैरिज को लेकर हुई ट्रोलिंद पर अंगद बोले- अब वक्त बदल चुका है. लोग अपग्रेड हो गए हैं. उनकी सोच बदल चुकी है.

Photo: Instagram @angadhasija

''मुझे नहीं लगता किसी की कास्ट को लेकर कोई फर्क पड़ता है, लोग क्लियर हो चुके हैं. पहले का वक्त चला गया है. मेरे लिए ये फनी सी बात है.''

Photo: Instagram @angadhasija