शादी के 8 दिन बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, विदेश में पति संग हुई रोमांटिक

13 Dec 2025

PHOTO: Instagram @ssarakhan

टेलीविजन एक्ट्रेस सारा खान लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 5 दिसबंर को उन्होंने सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग दूसरी शादी रचाई.

हनीमून पर सारा खान 

PHOTO: Instagram @ssarakhan

सारा और कृष दोनों शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. शादी के 8 दिन बाद कपल हनीमून के लिए निकल पड़ा है.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

कपल का हनीमून डेस्टिनेशन थाइलैंड है. थाइलैंड से एक्ट्रेस लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. 

PHOTO: Instagram @ssarakhan

नई तस्वीर में न्यूलीवेड्स कपल सारा और कृष एक-दूजे की मोहब्बत में खोए दिख रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @ssarakhan

सारा ने प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है. इधर कृष ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम दिखे.

PHOTO: Screengrab  

सारा और कृष की हनीमून पिक्चर्स इनके अटूट प्यार की गवाही दे रही हैं. कपल को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये हनीमून को भी मोमेंट मिस नहीं करना चाहते.

PHOTO: Instagram @ssarakhan

कृष संग सारा की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी एक्टर अली मर्चेंट से हुई थी, लेकिन जल्द ही इनका तलाक हो गया. 

PHOTO: Instagram @ssarakhan