13 Dec 2025
PHOTO: Instagram @ssarakhan
टेलीविजन एक्ट्रेस सारा खान लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 5 दिसबंर को उन्होंने सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग दूसरी शादी रचाई.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
सारा और कृष दोनों शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. शादी के 8 दिन बाद कपल हनीमून के लिए निकल पड़ा है.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
कपल का हनीमून डेस्टिनेशन थाइलैंड है. थाइलैंड से एक्ट्रेस लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
नई तस्वीर में न्यूलीवेड्स कपल सारा और कृष एक-दूजे की मोहब्बत में खोए दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
सारा ने प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है. इधर कृष ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम दिखे.
PHOTO: Screengrab
सारा और कृष की हनीमून पिक्चर्स इनके अटूट प्यार की गवाही दे रही हैं. कपल को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये हनीमून को भी मोमेंट मिस नहीं करना चाहते.
PHOTO: Instagram @ssarakhan
कृष संग सारा की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी एक्टर अली मर्चेंट से हुई थी, लेकिन जल्द ही इनका तलाक हो गया.
PHOTO: Instagram @ssarakhan