शेप में आई 40 साल की एक्ट्रेस, बिकिनी पहनने के लिए घटाया वजन? ट्रांसफॉर्मेशन करेगा इम्प्रेस

6 Dec 2025

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

एक्ट्रेस सारा अरफीन खान, सोशल मीडिया पर तो एक्टिव हैं, लेकिन काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, सारा को बीते साल 'बिग बॉस' में देखा गया था.

सारा ने घटडाया वजन

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

रियलिटी शो से बाहर आने के बाद सारा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. जिम, एक्सरसाइज और डायट से इन्होंने काफी वजन घटा लिया है. 

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

कुछ समय पहले सारा ने एक इंटरव्यू में भी इसके बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अभी वो और वेट लॉस करेंगी, क्योंकि मंजिल तक वो अभी पहुंच नहीं पाई हैं. 

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

सारा ने खुद के लिए एक टारगेट सेट किया हुआ है. जिसमें वो चाहती हैं कि पतली होने के साथ-साथ वो फिट रहें. दोनों बच्चों के लिए इंस्पीरेशन बनें. 

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

सारा ने ये तो नहीं बताया कि उन्होंने कितना वजन घटा लिया है, लेकिन फैन्स ने जब उनकी फोटोज पर गौर किया तो लगा कि 20 किलो से ज्यादा ही वो वजन कम कर चुकी हैं. 

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

सारा, ज्यादातर समय अपना दुबई में बिताती हैं. बच्चों के साथ समय बिताने प्रिफर करती हैं. इसके अलावा दोस्तों के साथ भी कई बारी नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @saraarfeenkhan

बता दें कि सारा चाहती हैं कि वो स्क्रीन पर कमबैक करें. हालांकि, उन्हें अभी कुछ खास प्रोजेक्ट्स ऑफर नहीं हो रहे हैं.

Photo: Instagram @saraarfeenkhan