बिकिनी में सारा अली खान का स्वैग, पूल में बिखेरा जलवा, मां अमृता संग दिए पोज

2 Nov 2025

Photo: Instagram @saraalikhan95

पटौदी परिवार की लाडली बेटी सारा अली खान को घूमने-फिरने काफी शौक है. सारा अक्सर अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल करती दिखती हैं. 

सारा का बिकिनी लुक

Photo: Instagram @saraalikhan95

अब एक बार फिर सारा ने अपने वेकेशन की कुछ सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में सारा बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

सारा अलग-अलग बिकिनी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं. पूल में सारा ने कई किलर पोज दिए. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

ओपन हेयर और लाइट मेकअप में सारा जलवे बिखेरती नजर आईं. उनका बिकिनी लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

सबसे खास बात ये है कि वेकेशन पर भी सारा वर्कआउट करती दिखीं. उन्होंने वर्कआउट नहीं छोड़ा. हॉलीडे पर सारा को इंटेंस एक्सरसाइज करता देख फैंस इंप्रेस हो रहे हैं. 

Video: Instagram @saraalikhan95

सारा ने मां अमृता सिंह संग भी कई पोज दिए. सारा मां की परछाई लगीं. मां संग उनका खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. 

Photo: Instagram @saraalikhan95

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी बनाकर सारा की तस्वीरों पर प्यार लुटाया है. फैंस को भी सारा की वेकेशन फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. 

Photo: Instagram @saraalikhan95