9 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
शुभमन गिल से चोरी छिपे मिली थीं सारा, अब Ex बॉयफ्रेंड संग दिखीं, फैंस कंफ्यूज्ड
कार्तिक संग दिखीं सारा
सारा अली खान आखिर किसे डेट कर रही हैं? इसे लेकर फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं. वे कभी क्रिकेटर शुभमन गिल संग दिखती हैं तो कभी कार्तिक आर्यन के साथ.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
बीते दिनों ही सारा को शुभमन गिल संग देखा गया था. अब सारा की नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वे कार्तिक संग दिखी हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
दोनों की ये फोटो उदयपुर की बताई जा रही है. तस्वीर में सारा और कार्तिक चिटचैट करते दिख रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
कार्तिक चैक शर्ट में नजर आए, वहीं सारा अली खान व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक टाइट्स में कूल लगीं. दोनों बातचीत में मशगूल हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
एक्स कपल को फिर से साथ में देख उनके पैचअप के भी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं कई यूजर्स को उनकी इक्वेशन समझ नहीं आई.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सारा और कार्तिक उदयपुर में हैं. दोनों अपनी-अपनी फिल्म में बिजी हैं. ऐसे में उनका साथ आना लोगों को हैरान भी कर रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
कार्तिक आर्यन सारा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं. आजकल सारा का क्रिकेटर शुभमन गिल संग नाम जोड़ा जा रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सारा और शुभमन को कई बार साथ में चोरी छिपे मिलते देखा गया है. दोनों ने अभी तक अफेयर को कंफर्म नहीं किया है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सारा-कार्तिक की इस मुलाकात के बाद एक्ट्रेस किसे डेट कर रही हैं? फैंस के लिए ये नेशनल टॉपिक बन चुका है.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए बॉबी देओल, छिपाए आंसू, चेहरे पर छाई मायूसी
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
आमिर खान की Ex वाइफ किरण की हुई सर्जरी, नए साल से पहले पहुंची हॉस्पिटल, शेयर की हेल्थ अपडेट