जब मां अमृता से झूठ बोलकर ट्रेन में सफर करने गई थीं सारा, कैसे हुआ खुलासा? सुनाया किस्सा

06 July 2025

Credit: @saraalikhan

सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सादगी भरी जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं. वो अपनी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ काफी नॉर्मल तरीके से रहती हैं. 

जब मां से झूठ बोलीं सारा

सारा अपनी मां के काफी करीब हैं. मगर एक बार उन्होंने अपनी मां से एक ऐसी बात छिपाई थी, जिसके बारे में जब अमृता सिंह को पता लगा तो उन्हें बहुत बुरा लगा. सारा पिछले दिनों अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को प्रमोट कर रही थीं.

इसी दौरान उन्होंने अपने बचपन में मां से झूठ बोलने का किस्सा सुनाया. सारा ने कहा, 'मैं एक बार अपनी मां से झूठ बोलकर लोकल ट्रेन में चली गई थी. ये काफी सालों पुरानी बात है और उन्हें इस बारे में नहीं पता था.'

'मैंने उन्हें झूठ बोला था कि मैं पड़ोस के घर में गई हूं. एक जर्नलिस्ट ने उन्हें कॉल किया और कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि आपने अपनी बेटी को इतने अच्छे से बड़ा किया है. मेरे पास उनकी एक लोकल ट्रेन में जाते हुए फोटो है, क्या मैं उसे प्रिंट कर सकता हूं?'

सारा ने आगे अपनी मां का रिएक्शन शेयर करते हुए बताया, 'मेरी मां ये सुनकर काफी दुखी हुई थीं. मैं तब बहुत छोटी थी और उसी दौरान एक लोकल ट्रेन हादसा भी हुआ था, तो वो काफी डर गई थीं.'

'उन्होंने मुझसे कहा कि आगे से आपको अपना ध्यान रखना है और अपनी लोकेशन के बारे में कभी झूठ नहीं बोलना है. ये घटना बिल्कुल ठीक नहीं थी.' बता दें कि सारा की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो गई है.

इस फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था.