फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
2 जनवरी 2023
लंदन में अदरक खरीदने पहुंचीं सारा, यूजर्स बोले- साथ में लहसुन भी ले लो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं.
दोस्तों और भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा ने लंदन में नए साल का स्वागत किया.
इस बीच सारा ने अदरक खरीदते हुए अपनी फोटो पोस्ट की है.
एक फोटो में ऑर्गेनिक जिंजर यानी अदरक पर हाथ रखे देखा जा सकता है.
सारा ने फोटो के कैप्शन में फैंस को हेल्दी खाने की सलाह भी दी है.
इससे पहले सारा को क्रिसमस के मौके पर दुकान में झांकते देखा गया था.
सारा अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
लंदन में छुट्टियां मनाने के साथ-साथ सारा अपनी फिटनेस का ख्याल भी रख रही हैं.
Heading 2
ये भी देखें
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...