किसके प्यार में सैफ की लाडली सारा? BF संग हुईं कैप्चर, VIDEO वायरल

1 Feb 2025

Credit: Sara Ali Khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम करोड़पति मॉडल अर्जुन बाजवा संग जुड़ रहा है. हालांकि, अर्जुन का कहना है कि वो और सारा सिर्फ दोस्त हैं. उससे ज्यादा कुछ नहीं.

सारा-अर्जुन का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सारा और अर्जुन गोवा की एक कॉफी शॉप में नजर आ रहे हैं. 

अर्जुन कॉफी ऑर्डर कर रहे हैं. इतने में सारा पीछे से आती हैं और कमर पर हाथ रखती हैं. किसी आम आदमी ने सारा और अर्जुन का ये वीडियो कैप्चर किया हुआ लगता है. 

हालांकि, दोनों में से किसी को नहीं पता कि कोई उन्हें शूट कर रहा है. फैन्स के बीच एक बार फिर दोनों के रिश्ते को लेकर बातें हो रही हैं. 

कुछ फैन्स का कहना है कि अभी तो अर्जुन ने सारा संग रिश्ते से इनकार किया था. अब ये वीडियो कहां से दोनों का वायरल होने लगा.

हालांकि, सारा की ओर से अर्जुन बाजवा संग रिश्ते पर अबतक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. पर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों कुछ भी कह लें, साथ ही हैं. 

Read Next