28 Aug 2025
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. भले ही सपना, 2 बच्चों की मां हों, लेकिन इनकी अदाओं पर आज भी फैन्स कायल रहते हैं.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
सपना ने खुद की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में सपना ने नॉर्मल ब्लू जीन्स और क्रॉप टॉप पहना हुआ है.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
पेट के आसपास सपना के स्ट्रेच मार्क्स भी नजर आ रहे हैं. किसी-किसी फोटो में वो इन स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
फैन्स का कहना है कि दो बच्चे होने के बावजूद सपना काफी फिट हैं. बॉस लेडी वाइब आज भी देती हैं. इनकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती है.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
बता दें कि सपना चौधरी ने साल 2020 में वीर साहू से गुपचुप शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद जब सपना के बेटा हुआ, तब ये खबर फैन्स के सामने आई थी.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. किसी के साथ कुछ ज्यादा शेयर नहीं करतीं. सपना ने आजतक अपने बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary
सपना के दो बेटे हैं. पहले बेटे का नाम उन्होंने पोरस रखा है. वहीं, दूसरा बेटा नवंबर 2024 में पैदा हुआ, जिसका नाम उन्होंने शाह वीर रखा है.
Photo: Instagram @itssapnachoudhary