कान्स में सपना चौधरी के जलवे, लेकिन मां के नहीं रुक रहे आंसू, क्यों हुईं इमोशनल?

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कान्स के रेड कारपेट पर सपना चौधरी ने ग्लैमर का तड़का लगाया. उनके दोनों ही लुक वायरल हैं.

क्यों इमोशनल हुईं सपना की मां?

सपना के लुक्स तो देख लिए, अब इनके पीछे के सीक्रेट्स भी जान लीजिए. उन्होंने मेकअप, डाइट के बारे में बात की है.

जब पूछा गया कि कान्स आने से पहले घरवालों ने क्या नसीहत देकर भेजा? सपना बोलीं- हां मेरी मम्मी कल से 5-6 बार रो ली है.

सपना ने बताया कि वो बनावटी नहीं कर सकती. कान्स में वे खुद को जैसी हैं वैसे सी रिप्रेजेंट करेंगी. उनका जैसा मन करेगा वैसा करेंगी.

एक्ट्रेस ने अपने पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट से भी मिलवाया. जो कि उनके साथ 5 साल से है. सपना ने उनके काम की तारीफ की.

सपना ने कहा कि आधे लोगों को मेरे कान्स जाने पर विश्वास नहीं हुआ. उन्हें लगा कि मैं झूठ बोल रही हूं.

जब वे घर से निकली थीं तो लगा था शायद नहीं कर पाएंगी, लेकिन सब आसानी से हो गया. एक्ट्रेस ने कहा वे कान्स आने के लिए नर्वस नहीं थीं.

सपना के मुताबिक, वे 3 महीने से कान्स के लिए तैयारी कर रही थीं. डाइटिंग, जिम सब किया. उन्हें लगा जब कान्स में जाएंगे तो अच्छा खाना खाएंगे.

वे कहती हैं- लेकिन उनका दिल टूट गया. टुकड़े टुकड़े हो गया. क्योंकि कुछ नहीं मिला इनके (कान्स फिल्म फेस्टिवल) किचन में.

सपना का यही बिंदास बोलना फैंस को उनका मुरीद बनाता है. उन्होंने कान्स में 30 किलो का लहंगा पहनकर डेब्यू किया.

सेकंड कान्स लुक में सपना फेदर फ्रॉक में दिखीं. इसकी हुडेड कैप ने सपना को ड्रामेटिक लुक दिया.

Read Next