25 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सपना चौधरी का हाल हुआ ऐसा, लगानी पड़ रही झाड़ू, फिर हुआ ये
सपना चौधरी ने अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें झाड़ू मारते देखा जा सकता है.
वीडियो में सपना पायजामा-टी शर्ट पहने आंगन में झाड़ू मार रही हैं.
फिर अचानक से
सपना चौधरी का अंदाज और लुक एकदम बदल जाता है.
सपना हरी साड़ी में नजर आती हैं और सबके होश उड़ा देती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'नारी एक… रंग अनेक.'
सपना चौधरी के इस गजब के लुक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के चर्चे अक्सर ही होते हैं.
फैंस को सपना का देसी से लेकर विदेशी हर अंदाज खूब पसंद आता है.
आपको सपना चौधरी के दोनों रूप कैसे लगे?
ये भी देखें
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
700 करोड़ के पार 'धुरंधर', सक्सेस के बीच पत्नी संग वेकेशन पर रणवीर, चहकती दिखीं दीपिका
मां के चरणों में बैठे पवन सिंह, किस बात की सताई चिंता? परेशान फैंस